केएल राहुल नेट पर बहा रहे जमकर पसीना, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की कर रहे प्रैक्टिस- Video

By Kusum | Aug 02, 2023

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सर्जरी के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी केएल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी। इस दौरान उन्हें वीडियो में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों की ही प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है।  वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ये भारतीय टीम के लिए सुखद खबर है। दरअसल, इससे पहले राहुल अपनी सर्जरी से उबर रहे थे और वो रिहेबिलिटेशन में थे। 

NCA में रिहेब से गुजर रहे केएल राहुल 


 बता दें कि, राहुल ने बुधवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो लंबे शॉट लगाते नजर  रहे हैं। साथ ही विकेटकीपिंग का भी वो अभ्यास करते नजर आए। इस वीडियो के बाद फैंस को उम्मीद है कि राहुल एशिया कप से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। आईपीएल 2023 के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो लंदन भी गए जहां उन्होंने अपने पैर की सर्जरी करवाई। फिलहाल वो इन दिनों बेंगलुरु स्थिति एनसीए अकादमी में हैं। जहां वो रिहेब से गुजर रहे हैं।  

 


हाल ही में बीसीसीआई ने पांच चोटिल खिलाड़ियों को लेकर अपडेट जारी किया था। इन पांच खिलाड़ियों में केएल राहुल भी शामिल थे। बोर्ड ने बताया था कि, केएल राहुल बल्लेबाजी करने लगे हैं और जल्दी ही स्वस्थ होंगे। अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अभ्यास के वीडियो को शेयर कर आगे का अपडेट खुद ही जारी कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, राहुल जल्द ही क्रिकेट मैदान पर खेलते दिखेंगे। 

 


 

 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम