भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए कौन रहेगा बेस्ट? BCCI ने दिया यह सुझाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022

इंदौर। बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने सोमवार को सुझाया कि भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर केएल राहुल को विराट कोहली की जगह दी जानी चाहिए क्योंकि 29 साल के सलामी बल्लेबाज लम्बे समय तक यह जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं। कोहली ने शनिवार शाम भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। जगदाले ने से कहा,‘‘मेरा मानना है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान ऐसा होना चाहिए जो लम्बे समय तक यह जिम्मेदारी संभाल सके। इस पैमाने के मुताबिक मैं देश के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल का नाम सुझाना चाहूंगा।’’ पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि राहुल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के साथ ही विदेशी सरजमीन पर भी रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: अश्विन ने विराट कोहली को बताया करिश्माई कप्तान, खिलाड़ी ने की सराहना

जगदाले ने जोर देकर यह भी कहा कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि अरबों रुपये के कारोबार से जुड़ी टी20 लीग आईपीएल के ‘‘शक्ति केंद्र’’ भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट के नीति निर्धारण में कोई दखल न दे सकें। बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा कि उन्हें कोहली का अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला खल गया क्योंकि वह खेल के इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। उन्होंने कहा,‘‘भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कोहली के योगदान को कतई नकारा नहीं जा सकता।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | Dhanush और Nayanthara के बीच की तकरार बढ़ी, Puneet Superstar की हुई जोरदार पिटाई

आखिर क्यों बेटी पैदा होने पर कजोल ने दोस्तों से मिलना बंद किया, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Bigg Boss 18 | Karan Veer Mehra बनाम पूरा बिग बॉस 18 घर? नये प्रोमो में दिखा दमदार अंदाज, सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही तुलना

Friends with Benefits । कैसी दिखती है रोमांस वाली दोस्ती, बिना ड्रामा के इसे कामयाब कैसे बनाएं?