KKR के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताई टीम की लगातार हार की वजह, जानें क्या कहा?

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 22, 2025

KKR के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताई टीम की लगातार हार की वजह, जानें क्या कहा?

पिछले सीजन बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम इस सीजन में अब तक 5 मुकाबला गंवा चुकी है। यहां तक पंजाब के खिलाफ टीम 112 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। गुजरात के खिलाफ हार के बाद केकेआर के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताया आखिर टीम क्यों हार रही है। 


ब्रावो ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है। जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दोर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है। इस समय यही हो रहा है। इसलिए जैसा कि मैंने कहा कि, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा। उम्मीद है कि वे अच्छा प्रद्रशन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है, जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं। 


ब्रावो ने एक लाइन में ही केकेआर के खराब प्रदर्शन का राज बता दिया। उन्होंने कहा कि, अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है, और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है। बता दें कि, केकेआर इस सीजन में अब तक 8 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ तीन जीत ही मिली हैं। प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए केकेआर को आने वाले मैच जीतने होंगे, अभी टीम के 6 मैच बाकी हैं। 

प्रमुख खबरें

फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के ‘गायब’ तंज को किया खारिज, PM Modi के समर्थन में बोले, वह दिल्ली में, हम उनके साथ

26/11 हमलों की जांच करने वाले हाई-प्रोफाइल अधिकारी Deven Bharti होंगे मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

पहलगाम आतंकी हमला: आरएसएस प्रमुख भागवत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

एसीबी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया