By रितिका कमठान | Mar 28, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत में चंद दिनों का समय शेष बचा है। इस लीग के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने फैंस के लिए खास तोहफा पेश किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने फैंस के लिए एक ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप को शाहरुख खान ने मजेदार वीडियो के शेयर करने के साथ लॉन्च किया है। इसमें ऐप को लॉन्च करने के साथ ही इस ऐप की टैगलाइन पर भी फोकस में रखा गया है जो कि"एकदुम फटाफटी ऐप" है। इस ऐप का उद्देश्य सभी तरह के उत्साह को लाइव और सीधे प्रशंसकों की पहुंच में आसानी से लेकर जाना है। वहीं इसमें कई तरह की सुविधाएं भी फैंस के लिए पेश की गई है, जिससे उनका पूरे आईपीएल सीजन के दौरान व्यस्त और मनोरंजन हो सकेगा।
नाइट क्लब ऐप लॉन्च के संबंध में केकेआर की चीफ मार्केटिंग अधिकारी बिंदा डे ने कहा कि केकेआर का अपने फैंस के साथ हमेशा एक विशेष बंधन रहा है। हम अपने प्रशंसकों के प्रति प्रतिबद्धता को और आगे ले जाना चाहते थे। कोरोना वायरस पैंडेमिक के बाद हम तीन वर्षों के बाद अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर खेलेंगे। बता दें कि नाइट क्लब ऐप के जरिए फैंस के घर तक आसानी से टीम का उत्साह साझा किया जा सकेगा। नाइट क्लब ऐप की सबसे रोमांचक विशेषताओं में से एक उसका लॉयलटी प्रोग्राम है, जिससे फैंस को रिवॉर्ड भी मिलेगा।
फैंस इस ऐप से जुड़कर अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सकते है। इन अंकों को अर्जित कर फैंस केकेआर की स्पेशल मर्जेंडाइस लेने के लिए रिडीम कर सकते है। इसके अलावा ऐप पर फैंस के लिए खास प्रोग्राम व प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें हिस्सा लेने वालों और जीतने वाले फैंस को केकेआई की टीम के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा।
ऐप में गेम जोन
ऐप में एक गेम ज़ोन भी होगा जहाँ फैंस मैच-डे गेम्स में भाग ले सकते हैं और स्पेशल गिफ्ट्स जीत सकते हैं। गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानने और खेल में शीर्ष पर रहने की इच्छा रखने वाले फैंस के लिए नाइट क्लब ऐप का मुख्य आकर्षण बनकर उभरेगा। इस ऐप पर फैंस को केकेआर कैंप की विस्तृत तस्वीर देखने को मिलेगी जिसमें आर्टिकल्स, फोटो, वीडियो आदि भी देखने को मिलेंगे। ऐप में एक मेगास्टोर भी शामिल होगा जहां से फैंस आधिकारिक केकेआर मर्चेंडाइज खरीद सकते हैं और टीम के लिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं।