गुना जिला चिकित्सालय में 50 नमूने लिए जाने के बाद किट खत्म

By मोहन बघेल | Apr 19, 2021

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिला चिकित्सालय में पिछले दो दिनों की तरह सोमवार को भी नमूने  के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अनेक लोगों को बिना सेंपल दिए ही बेरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। शनिवार को भी जिला चिकित्सालय स्थित सेंपलिंग सेंटर पर अधिकतम 50 लोगों का ही सेंपल लिए जाने की बात कही गई थी। जिस पर से जब वस्तु स्थिति जानने का प्रयास किया गया तो इसके पीछे कारण किट की कमी के रूप में सामने आया था, जो कि शनिवार की शाम ही आने की संभावना जताई गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन का आदेश लेकर पहुंचे शासकीय कर्मचारियों के साथ अभद्रता

इसके बाद अगले दिन रविवार को भी यही हालात रहे, हालांकि रविवार की शाम को सीएमएचओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट में 248 आरएटी रिपोर्ट सामने आई थीं, जो कि आरएटी जांच के लिए रविवार को 50 से कहीं अधिक संख्या  में सेंपल लेने को प्रमाणित करती नजर आती हैं। वही सोमवार सुबह से भी यहां पिछले दो दिनों की तरह ही स्थिति रही, जहां सुबह से अनेक लोग लाइन में लगे रहे और यहां तैनात स्टाफ सदस्यों द्वारा अधिकतम 50 सेम्पल ही दिए जाने की बात कही जाती रही। नतीजा सुबह से ही लोग इस संदर्भ में किसी भी तरह टेस्ट के लिए सेम्पल देने के लिए प्रयासरत रहे, जिनमें से कुछ के प्रयास सफल हो पाए, कुछ के नहीं। अंतत: आज भी उक्त केंद्र से अनेक लोगों को बेरंग वापस लौटना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें: कचरे के ढेर में मिला एक दिन का नवजात, हालत गम्भीर

इस संदर्भ में टेस्ट कराने के लिए यहां सुबह से ही लाइन में रहे कमलेश श्रीवास्तव व अनिल वर्मा ने बताया कि हम प्रात: 9 बजे से लाइन में लगे हुए थे। हमारा नंबर लगभग 1 बजे आया, तो बताया गया कि हमें 50 किट ही मिलती हैं, जो समाप्त हो गई हैं, अब आप कल आइएगा। लोग विभिन्न परिस्थितियों में खुद ही सेंपल देने के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन जिला चिकित्सालय में इन सभी लोगो के सेंपल तक नहीं लिए जा रहे हैं, जिसे कि स्थानीय स्तर पर सेंपलिंग के साथ-साथ टेस्टिंग क्षमता के कम होने के रूप में ही देखा जा सकता है।