Kishore Kumar Death Anniversary: मरने की एक्टिंग करते-करते सच में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे सिंगर किशोर कुमार

By अनन्या मिश्रा | Oct 13, 2024

आज ही के दिन यानी की 13 अक्तूबर को फेमस सिंगर किशोर कुमार का निधन हो गया था। वह बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी, सुरो के सरताज, मजाकिया अंदाज और बिंदास मिजाज के शख्स थे। किशोर कुमार के बिना संगीत अधूरा है। वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कलाकारी और आवाज के सभी आज भी कायल हैं। तो आइए जानते हैं कि उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सिंगर किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


म्यूजिक डेब्यू

बता दें कि सिंगर ने अपने सिंगिंग कॅरियर में करीब सभी भाषाओं को मिलाकर 1500 से ज्यादा गाने गाए थे। किशोर कुमार ने कभी भी संगीत की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। साल 1964 में उन्होंने फिल्म 'शिकारी' से म्यूजिक डेब्यू किया था। किशोर कुमार को यह मौका अपने बड़े भाई और अभिनेता अशोक कुमार की वजह से मिला था। एक बार किशोर कुमार ने बताया था कि वह भाई अशोक कुमार की वजह से एस.डी बर्मन से मिले थे। तब उन्होंने एस. डी बर्मन को बंगाली गाना सुनाया था। किशोर कुमार का यह गाना सुनकर वह हैरान हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: Ashok Kumar Birth Anniversary: अशोक कुमार को गलती से मिला था बॉलीवुड में पहला ब्रेक, ऐसे बने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार

जब बैन हुए गाने

इंदिरा गांधी की लगाई गई इमरजेंसी के दौरान किशोर कुमार के गानों को बैन कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि सिंगर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से फोन करके कहा गया था कि वह तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के प्रोग्राम के लिए जिंगल गाएं। लेकिन किशोर कुमार ने इसके लिए मना कर दिया था। सिंगर ने बताया था कि वह दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं और डॉक्टर ने उनको आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में सरकार ने सिंगर के खिलाफ दांव खेलते हुए ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर उनके सभी गानों को बैन कर दिया था।


एक्टिंग करते-करते सच में मर गए सिंगर

बता दें कि 13 अक्तूबर 1987 को सिंगर किशोर कुमार ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। सिंगर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। दरअसल, 13 अक्तूबर को सिंगर की पत्नी लीना चंदावरकर घर पर थीं। जब वह सुबह किशोर कुमार को उठाने गईं, तो देखा कि उनके चेहरा फीका पड़ा था। ऐसे में लीना घबरा गईं और वह जैसे ही किशोर कुमार के पास पहुंची तो सिंगर ने हंसते हुए कहा कि क्या तुम डर गई, आज तो मेरी छुट्टी है। असल में किशोर जानबूझकर अपनी पत्नी लीना को डराने के लिए सांस रोककर लेटे थे। उसके कुछ समय बाद किशोर कुमार का सच में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा