कानून मंत्री किरण रिजिजू का पलटवार, कहा- खुद को भारत का राजा समझते हैं राहुल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2022

कानून मंत्री किरण रिजिजू का पलटवार, कहा- खुद को भारत का राजा समझते हैं राहुल
नयी दिल्ली। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं। रिजिजू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर उनके (राहुल गांधी के)इस आरोप कि भाजपा सरकार ने दो भारत बना दिए हैं, को लेकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने गांधी के लगातार विदेशी दौरे की भी आलोचना की। कानून मंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दो भारत हैं -- पहला, लोग उच्च वर्ग के समाज की जिंदगी जीते हैं, रेव पार्टी में जाते हैं, अकसर विदेशों की यात्रा करते हैं और काफी रंगीन जिंदगी जीते हैं। दूसरा, लोग भारत में सामान्य जीवन जीते हैं, हर वक्त जरूरतमंद लोगों के साथ रहते हैं, भारतीय की तरह सोचते हैं और भारतीय परंपराओं का पालन करते हैं।’’ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने दो भारत बना दिए हैं -- एक अमीर लोगों के लिए और दूसरा गरीब लोगों के लिए। उन्होंने कहा था कि देश के लिए भाजपा सरकार का दृष्टिकोण ‘‘राजा की तरह है जो शासन के लिए डंडा चलाता है’’ न कि ‘‘वार्ता एवं समझौते का रास्ता अपनाता है।

प्रमुख खबरें

पूर्व उपायुक्त की हिरासत से जुड़े मामले में चार हफ्ते में जवाब दाखिल करे ईडी : अदालत

मानव तस्करी कर लाई गई लड़की को अरुणाचल से बचाया गया : पुलिस

प्रधानमंत्री मोदी ‘ग्रामीण भारत महोत्सव-2025’ का उद्घाटन करेंगे

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित