घरेलू मैचों में लय हासिल करेगी Kings XI: मनन वोहरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

हैदराबाद। लगातार तीसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल वोहरा की 95 रन की पारी बेकार गई और उनकी टीम पांच रन से हार गई। वोहरा ने मैच के बाद कहा, ''अभी टूर्नामेंट का शुरूआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे। उम्मीद है कि ऐसा होगा।’’ 

 

पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ''विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके।’’ सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा, ''हमने कई कैच टपकाये। यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।''

प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल