Viral Pics । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में Aishwarya Rai की खूबसूरती पर फिदा हुई Kim Kardashian

By एकता | Jul 19, 2024

अरबपति वारिस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में शामिल होने के लिए विदेश से कई नामी लोग मुंबई आए थे, जिनमें हॉलीवुड सेलेब्रिटी किम कार्दशियन भी शामिल थीं। किम अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ मुंबई पहुंची थीं, जहाँ लोगों को उनका एक नया अंदाज देखने को मिला। मुंबई में रहने के दौरान किम और क्लोई ने ऑटो की यात्रा की। इसके बाद अनंत-राधिका की शादी में दोनों बहनों का देसी अवतार देखने को मिला, जिसे देखकर दुनिया हैरान थी।

 

इसे भी पढ़ें: Arjun Kapoor से अलग होने के बाद फिर से प्यार में पड़ी Malaika Arora! रहस्यमयी शख्स के साथ साझा की तस्वीर ने दी अफवाहों को हवा


अब किम की कुछ नयी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही हैं। एक रेडिट यूजर ने ये तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में, किम ऐश्वर्या को देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में, किम अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं और तीसरी तस्वीर में ऐश और किम साथ में पोज देती दिखाई दे रही हैं। बता दें, इस दौरान अभिनेत्री की बेटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ मौजूद थी, जो तस्वीरों में भी नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Instagram पर एक पोस्ट लाइक करना Abhishek Bachchan को पड़ गया भारी, उड़ने लगी Aishwarya Rai से अलग होने की अफवाह


ऐश्वर्या और किम की इन तस्वीरों को साझा करते हुए रेडिट यूजर ने लिखा, 'किम ऐश (ऐश्वर्या) को देखकर तृप्त नहीं हो पा रही हैं।' तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यार, ऐश की खूबसूरती को कोई नहीं हरा सकता!!! मेरे पिताजी को अभी भी याद है कि 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने उन्हें एयरपोर्ट पर देखा था और हर कोई हैरान रह गया था।' एक अन्य ने लिखा, 'ओह माय गॉड, जिस तरह से किम उसे (ऐश्वर्या) देख रही हैं, हम वाकई क्वीन ऐश को देख रहे हैं।'


Kim can't get enough of Ash
byu/Xixiq inBollyBlindsNGossip

प्रमुख खबरें

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया