पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या, हत्या कर शव रास्ते पर फेंका

By दिनेश शुक्ल | Dec 29, 2020

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के बामनगांव में पैसे के लेनदेन पर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित अभी भी फरार बताया जा रहा है।थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि 25 दिसम्बर को बामनगांव में बनवारी के कुएं पर शराब पीने के दौरान पैसे के लेनेदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शराब के नशे में चार लोगों ने मिलकर ग्राम पिपलियाखेड़ी थाना सुठालिया निवासी मामा उर्फ बनेसिंह सौंधिया पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक तीन-चार साल से बामनगांव में रहकर मजदूरी का काम करता था।

 

इसे भी पढ़ें: मीडिया सकारात्मक पक्ष को भी रिपोर्ट करें: शिवराज सिंह चौहान

आरोपितों ने साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को मानपुरा के रास्ते में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को मौके से शव को कब्जे में लिया। वही पुलिस ने इस मामले में दिनेश पुत्र चुन्नीलाल दांगी, बनवारी पुत्र वंशीलाल, जगदीश पुत्र देवलाल दांगी, देवचंद पुत्र छोटूलाल दांगी निवासी बामनगांव के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वही मामले में पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित दिनेश, बनवारी और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवचंद फरार बताया गया है। 

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा