By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के दाहोद गांव में रविवार को एक युवक ने छह वर्षीय एक मासूम को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जो पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है।
सीओ ने बताया कि पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने परिजनों की शिकायत के हवाले से बताया कि 23 वर्षीय एक युवक पीड़िता को उसके माता-पिता की अनुपस्थिति में अपने घर ले गया जहां कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।