भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

जकार्ता। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो को कड़े मुकाबले में हराकर 1000000 डालर इनामी इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर के पुरूष एकल फाइनल में जगह बनाई। गुंटूर के 24 साल के श्रीकांत ने एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में 21-15 18-21 24-22 से जीत दर्ज की। सोन के खिलाफ श्रीकांत का जीत-हार का रिकार्ड 2-4 है। उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ पिछले चार मुकाबले गंवाए हैं लेकिन आज जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में भारतीय खिलाड़ी अहम अंक जीतकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत रविवार होने वाले फाइनल में जापान के क्वालीफायर काजुमासा सकाई से भिड़ेंगे।

श्रीकांत ने चौथी बार सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह अप्रैल में सिंगापुर में फाइनल में पहुंचे थे जबकि 2014 में चीन ओपन और 2015 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले एचएस प्रणय को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सकाई के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। पिछले दो दिन में ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई और स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग को हराने वाले दुनिया के 25वे नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पांच मैच प्वाइंट मिले लेकिन वे इनका फायदा उठाने में नाकाम रहे और अंतत: उन्हें 77 मिनट में 21-17, 26-28, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा