कबीर की कियारा ने खोला अपने रिलेशनशिप का राज, बताया कौन है उनका प्यार?

By रेनू तिवारी | Jun 21, 2019

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लंबे इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर ने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से उनकी एक्टिंग पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन अपने दमदार अभिनय से शाहिद ने सारे सवालो का जवाब दे दिया। फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी उनके अपोजिट रोल में है। फिल्म में कियारा आडवाणी का भी अहम रोल है। किराया ने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। लस्ट स्टोरी में उनके बोल्ड अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया था। 

इसे भी पढ़ें: आख़िर क्यों चिढ़ गये शाहिद ‘कबीर सिंह’ के ट्रेलर लॉंच पर?

फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने अपनी निजी जिंदगी के और अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। कियारा ने बताया कि वो किससे प्यार करती थी। एक सवाल के जवाब में किराया ने कहा कि 'मैं आज तक केवल एक बार ही प्यार में पड़ी थी, केवल एक ही शख्स ऐसा रहा है जिसके साथ मैं लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में रही हूं। मेरे बोर्ड एग्जाम आने वाले थे और मेरी मां ने मुझे मेरे पार्टनर के साथ देखा था औरल डांटा था कि तुम्हारे अंदर इतने गट्स हैं कि तुम बोर्ड एग्जाम के टाइम भी रिलेशनशिप में हो। मेरा और उसका रिश्ता काफी अलग था वो आज भी मेरा दोस्त है। मैं आज भी उससे अपनी सारी बातें शेयर करती हूं।

 

इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या कियारा  बॉलीवुड में किसी को डेट कर रहीं है? जिसके जबाव में कियारा  ने कहा कि फिलहाल तो नहीं कर रहीं लेकिन कर सकती हूं। पहले जब मैंने इंडस्ट्री में काम शुरू किया था तो मैंने सोचा था कि किसी इंडस्ट्री से जुड़े इंसान को डेट नहीं करूंगी लेकिन अब लगता है कि प्यार करने के लिए प्रोफेशन मायने नहीं रखता है।

इसे भी पढ़ें: सिनेमा सच्चाई से कहानी बयां करने का माध्यम: शाहिद कपूर

यह भी देखें-

प्रमुख खबरें

आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की

उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

मुर्मू ने मलयालम लेखक वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिला