किया मोटर्स की भारत में कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2019

नयी दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी किया मोटर्स कॉरपोरेशन भारत के लिए कम लागत वाले बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) वाहन बनाने के लिए समूह की कपनी हुंदै मोटर्स के साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अलावा किया मोटर्स चाहती है कि सरकार निजी उपयोग वाले ई-वाहनों को भी फेम-दो योजना के दायरे में लाए।

इसे भी पढ़ें: टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, उद्योग के लिए BS-6 मानकों को अपनाना चुनौतीपूर्ण

कंपनी की भारत में अगले दो साल में एसयूवी सेल्टॉस समेत चार नए वाहन पेश करने की योजना है। कंपनी ने कहा कि कम लागत ई-वाहन बिल्कुल अलग परियोजना है। किया मोटर्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हान-वू पार्क ने बताया कि हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं कि कम लागत वाले ई-वाहन कैसे बनाए जाएं। मैं भारतीय बाजार के लिए हुंदै के साथ मिलकर ई-वाहन विकसित करने पर विचार कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि कम लागत वाला ई-वाहन अगले दो साल में पेश होने वाले चार वाहनों से अलग होगा। 

इसे भी पढ़ें: MP में लागू हुई नई व्यवस्था, हेलमेट खरीदने पर ही होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन

पार्क ने कहा कि हम भारत में इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह आधारभूत ढांचे और सरकार की समर्थन वाली नीति पर निर्भर करेगा। जब बाजार उपयुक्त हो, हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ई-वाहन की लागत बहुत अधिक है, खासकर भारतीय बाजार में और बिना सरकार के समर्थन के ई-वाहन को यहां बेचना बड़ी चुनौती होगी। 

इसे भी पढ़ें: MG मोटर्स ने लॉन्च की हेक्टर, भारत की पहली इंटरनेट कार

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल फेम- दो योजना की घोषणा की गई थी। यह मुख्यत: दोपहिया और तिपहिया वाहनों को समर्थन देती है इसमें निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले ई-वाहन शामिल नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या किया मोटर्स निजी उपयोग वाले ई-वाहनों के लिए सरकारी सहायता चाहती है उन्होंने कहा, हां, सरकारी समर्थन के बिना यह संभव नहीं है। कीमत बहुत अधिक है। कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना नहीं चाहता है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Elections 2024 । महाराष्ट्र की जनता को महाविकास अघाड़ी से ज्यादा महायुति पर भरोसा

तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए जनकपुर से अयोध्या तक सैकड़ों श्रद्धालु कर रहे हैं पदयात्रा

गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में

झारखंड: आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल