भाजपा युवा मोर्चा का खोड़ा मंडल अध्यक्ष गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

गाजियाबाद में खोड़ा पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कासना को गैंगस्टर अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। बुधवार देर शाम हुई इस गिरफ्तारी से गुस्साए बड़ी संख्या में पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को अपना विरोध प्रदर्शन करने इंदिरापुरम थाना के बाहर एकत्रित हुए।

पांच घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस पर उनके नेता को अन्यायपूर्ण ढंग से निशाना बनाने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है।

एसीपी (इंदिरापुरम) स्वतंत्र सिंह ने कहा कि कानून के मुताबिक पुलिस कार्रवाई की गई। उन्होंने पुष्टि की कि केसना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। केसना की गिरफ्तारी दो पूर्व आपराधिक मामलों को लेकर हुई जो उसके और उसके भाई अमित केसना के खिलाफ खोड़ा थाना में दर्ज की गई थी। इन मामलों में केसना और उसके भाई पर फायरिंग और फिरौती मांगने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा