मान सरकार के मंत्री ने की अपने रिश्तेदारों की भर्ती! खेरा ने पूछा- पंजाब के युवाओं को नौकरी मिलेगी या नहीं?

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक अखबार के कॉलम को शेयर करते हुए दावा किया है कि मान सरकार के एक मंत्री ने उनके रिश्तेदारों को नौकरी दी है। एक ट्वीट में खेरा ने अखबार की कहानी शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब के युवाओं को पता नहीं है कि नौकरी मिलेगी या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय SIT गठित, 2 वॉर्डन सस्पेंड

पंजाब के युवाओं को पता नहीं है कि नौकरी मिलेगी या नहीं। लेकिन भगवंत मान के एक मंत्री साब ने अपने भाई के ससुर को नौकरी दे दीऔर उसकी चाची की बेटी को भी नौकरी दे दी। कांग्रेस विधायक खेरा ने कहा कि अब देखना होगा कि इन क्रांतिकारियों के बदलाव का मतलब खुद को फायदा पहुंचाना था या पंजाब को? " बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने छह महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जहां सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा