खट्टर बोले- किसान आंदोलन में होने लगी हैं हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां, टिकैत ने दिया यह जवाब
By अंकित सिंह | Jun 18, 2021
लगभग सात महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजनीति अभी भी जारी है। इन सबके बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन अगर शांति के साथ चलता रहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें जो हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां होने लग गई हैं, यह बुहत चिंता का विषय है। आंदोलन स्थल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अड्डा बन गया है। खट्टर के इस बयान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी बात रखी है। किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है। अगर किसी के साथ हुआ है तो सरकार हमें बताएं। हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे। टिकरी बॉर्डर पर एक किसान के मृत्यु को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर कुछ लोग शराब पी रहे थे उसमें से एक किसान ने आत्महत्या की। कुछ लोगों ने कहा कि उसे जलाया गया है। यह जांच का विषय है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। यह बहुत दुखद घटना है।