'महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा', खड़गे बोले- इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगी देश की जनता

By अंकित सिंह | May 31, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बार महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) कुछ भी कहें, देश की जनता ने तय कर लिया है कि वे पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे। इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी काम आई है। लोगों के मन में संविधान और लोकतंत्र का मुद्दा भी है। दक्षिण को लेकर उन्होंने कहा कि आंध्र में, उन्हें (भाजपा को) कुछ (सीटें) मिलेंगी लेकिन तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र में...कांग्रेस को फायदा है। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के चुनावी प्रचार में प्रियंका गांधी का दिखा दम, 108 सार्वजनिक बैठकों और रोड शो में हुईं शामिल


खड़गे ने कहा कि यूपी में भी गठबंधन से हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी। मुझे लगता है कि गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कई लोग समझ गए हैं कि वे (भाजपा) आरक्षण कैसे खत्म कर रहे हैं।' अगर उनकी मंशा अच्छी होती तो वे केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्तियां भर देते और आधे से ज्यादा गरीबों, दलितों और पिछड़ों को मिल जातींजब तक इस देश में छुआछूत है और उन्हें (आरक्षित श्रेणियों के लोगों को) समान अधिकार नहीं मिलते, तब तक आरक्षण रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Gold Smuggling Delhi Airport | दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते पकड़े गए सहयोगी की रिपोर्ट पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी, जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा?


खड़गे ने कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और इंडिया गठबंधन नयी सरकार का गठन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने विपक्ष एवं कांग्रेस की इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगर मोदी सरकार फिर से आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने बांटने की कोशिश की लेकिन लोगों ने असली मुद्दों को चुना। उनका कहना था, हमें विश्वास है कि जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और इंडिया गठबंधन नयी सरकार बनाएगा। उन्होंने महात्मा गांधी के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि या तो प्रधानमंत्री अनजान है या फिर उन्होंने पढ़ा नहीं है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, BJP नेता ने की आपातकालीन स्थिति घोषित करने की मांग

Tejashwi Yadav ने बिहार में एक और पुल ढहने का किया दावा, अधिकारी का अलग बयान

Imran Khan अराजकता फैलाने के लिये जेल में साजिश रच रहे हैं : Rana Sanaullah

श्रीलंका के राष्ट्रपति Ranil Wickremesinghe निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे