By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उन राज्यों के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के पर्यवेक्षकों ने नेतृत्व के साथ अपने फीडबैक साझा किए।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है और झारखंड तथा महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में अपने विचार रखे।