खरगे, राहुल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2025

खरगे, राहुल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

खरगे, राहुल और पार्टी के कई नेताओं ने बाबू जगजीवन राम की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनकी पुत्री और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार भी उपस्थित थीं। बाबू जगजीवन राम की जयंती समता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ समता के महानायक बाबू जी समाज के कमज़ोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे और उन्होंने संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।’’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की।’’

राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘ उनके विचार और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। जगजीवन राम का जन्म पांच अप्रैल 1908 को बिहार के शाहाबाद जिले (अब भोजपुर) के चंदवा गांव में हुआ था। उनका निधन छह जुलाई 1986 को हुआ।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

Ravindra Jadeja बनना चाहते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, अश्विन से कही दिल की बात

IPL 2025: बीसीसीआई पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग, दिग्वेश राठी के बैन पर उठाए सवाल

GT vs MI, IPL 2025 Eliminator: अगर बारिश के कारण मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला धुल गया तो कौन होगा विजेता? जानें यहां