खरगे और राहुल श्रीनगर से शुरू करेंगे जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण बैठकों के लिए बुधवार को जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूर्व में दोनों नेताओं का पहले जम्मू और फिर श्रीनगर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह अपना दौरा श्रीनगर से शुरू करेंगे।

श्रीनगर में मौजूद मीर ने कहा कि दोनों नेता बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में बातचीत के बाद वह दोपहर को जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मीर ने कहा, ‘‘खरगे और गांधी चुनाव के लिए जमीनी स्तर की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।’’ यह दौरा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और गांधी के सोमवार को चार चुनावी राज्यों के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से मुलाकात के बाद हो रहा है। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण के चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी