By टीम प्रभासाक्षी | Dec 15, 2021
महात्मा गांधी ने खादी के कपड़ों को एक पहचान दी थी। टिकाऊपन और शुद्धता के प्रतिक खादी ने अब विश्व फैशन क्षेत्र में भी एक बड़ी छलांग लगाई है। दरअसल अमेरिका की अग्रणी फैशन ब्रांड पैटागोनिया अब डेनिम परिधान बनाने के लिए हाथ से बनी खादी डेनिम कपड़ों का इस्तेमाल कर रहा है। पैटागोनिया ने कपड़ा बनाने वाली कंपनी अरविंद मिल्स के माध्यम से 30,000 मीटर खादी डेनिम कपड़ा गुजरात से खरीदा है। इसकी कीमत है 1.08 करोड़ रुपये है। जुलाई 2017 में खादी और ग्राम उद्योग आयोग ने खादी डेनिम उत्पादों का विश्व में व्यापार करने के लिए अरविंद मिल्स लिमिटेड से समझौता किया था। यह मील अहमदाबाद में स्थित है। अरविंद मिल्स लिमिटेड गुजरात के खाद्य संस्थानों से प्रत्येक वर्ष बड़ी मात्रा में डेनिम का कपड़ा खरीदती है।
खादी एवं ग्रामोद्योग की इस पहल से गुजरात के खादी व्यापारियों के लिए न केवल अतिरिक्त व्यापार का सृजन हो रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री का लोकल टू ग्लोबल का सपना भी साकार हो रहा है। खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी एक ट्रेंड सेटिंग पहनावा हो गया है। खादी ने विश्व भर में सबसे टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल कपड़े का अपना मौलिक मूल्य बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि खादी डेनिम विश्व में अकेला हाथ से बना डेनिम कपड़ा है। जिसे देश और विदेश में खूब लोकप्रियता मिली है। खादी का उपयोग बहुत तेजी से अग्रणी फैशन ब्रांड कर रहे हैं, क्योंकि इसकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है। खादी डेनिम प्रधानमंत्री के सपने लोकल टू ग्लोबल को साकार करने का एक सटीक उदाहरण है।
पिछले साल पैटागोनिया का एक दल राजकोट के गोंडल स्थित खादी संस्थान उद्योग का दौरा किया था। यह दल खादी डेनिम नानी की प्रक्रिया देखने आया था। हाथ से बने खादी डेनिम कपड़ों की गुणवत्ता देखकर बहुत प्रभावित हुआ था। पैटागोनिया अरविंद मिल्स के माध्यम से विभिन्न मात्राओं में खादी डेनिम कपड़ा खरीदने का आदेश दिया था।