By रितिका कमठान | Sep 08, 2023
भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विदेशी मेहमानों और गण्मान्य व्यक्तियों के भारत आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस सम्मेलन में दुनिया के विकसित और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन को लेकर कई तरह की तैयारियां की गई है। सम्मेलन में आ रहे मेहमानों के विशेष स्वागत की तैयारी भी है। भारत मंडपम में भी कई व्यवस्थाएं की गई है। इसी कड़ी में प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम में खास प्रदर्शनी भी मेहमानों के लिए लगाई जाएगी। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के सभी राज्यों के हैंडलूम प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा। इन वस्तुओं को विदेशी मेहमान भी खरीद सकेंगे।
खादी का भी लगेगा स्टॉल
विदेशी मेहमानों को खादी से रूबरू कराने के लिए भी पूरी तैयारी हो चुकी है। यहां लगने वाले स्टॉल में खादी के स्टॉल भी शामिल होंगे। ये स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहने वाले है। इस खादी के स्टॉल में खादी से बने जैकेट, शॉल, हैंड मेड कुर्ता, खादी की शर्ट, ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ता, देशी शहद की मिठास आदि को प्रदर्शित किया जायेगा।
खादी के स्टॉलमें चरखे पर सूत कातने की प्रक्रिया भी दिखाई जाएगी। वहीं दूसरे हिस्से में खादी के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं अन्य स्टॉल में लेह-लद्दाख के ऊनी वस्तों, बनारसी साड़ी, कांजीवरम सिल्क साड़ी, एरी स्लिक आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। मेहमानों को लुभाने और भारतीय हैंडलूम के वाकिफ कराने के लिए ये स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉल से मेहमान खरीददारी भी कर सकते है।
खादी पर होगा फोकस
विदेशी मेहमानों के लिए लगाई जा रही सभी वस्तुएं भारत में निर्मित होंगे। इसमें सबसे अधिक फोकस खादी पर दिया जाएगा। खादी हमेशा ही प्राकृतिक उत्पादों को प्राथमिकता देता आया है। प्रदर्शनी के जरिए वोकल फॉर लोकर को भी जोर दिया जाएगा। यहां मेहमानों को ऑर्गेनिक उत्पादों की भरमार मिलेगी।