विराट कोहली के समर्थन में आए केविन पीटरसन, कहा- आप वापस आएंगे, अपना खेल खेलें

By अंकित सिंह | Jul 16, 2022

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। इन सबके बीच कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी हैं जो विराट कोहली का समर्थन कर रहे हैं। इन्हीं क्रिकेटरों में से एक हैं इंग्लैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन। केविन पीटरसन ने खुलकर विराट कोहली का समर्थन किया है। केविन पीटरसन ने साफ तौर पर लिखा है कि आप अपना क्रिकेट खेलें विराट कोहली। उन्होंने विराट कोहली के लिए कहा है कि लोग केवल उसका सपना देख सकते हैं जो आपने क्रिकेट में कर दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्व करें, लंबा चलें और जीवन का आनंद लें। वहां क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ है। केविन पीटरसन ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली एक बार फिर से वापस लौटेंगे। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी विराट कोहली का समर्थन करते हुए लिखा था कि यह वक्त भी गुजर जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट के जरिए आलोचकों को दिया करारा जवाब


कुल मिलाकर देखें तो टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड में टीम इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को खेलना है। माना जा रहा है कि 17 जुलाई को आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। इसके बाद विराट कोहली एक लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से रन निकले। विराट कोहली के पिछले पांच पारियों की बात करें तो एक मुकाबले में भी उन्होंने 20 से ज्यादा के स्कोर को नहीं क्रॉस किया है। विराट कोहली के बल्लेबाजी तकनीक पर भी सवाल उठने लगे हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान और भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने तो विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी सवाल उठा दिए थे।

 

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज के बीच भजन-कीर्तन में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का के साथ सामने आईं तस्वीरें


इन सबके बीच विराट कोहली ने आज एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में विराट कोहली ने लिखा है “पर्सपेक्टिव” जिसका मतलब होता है परिप्रेक्ष्य यानी कि किसी चीज को देखने का नजरिया। इसके साथ ही विराट कोहली ने जो तस्वीर साझा की है उसमें लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। रोहित ने कहा था कि उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह

Punjab: बठिंडा में बड़ा बस हादसा, 8 लोगों की मौत, 18 घायल यात्रियों का इलाज जारी

साल भर से फरार चल रहा माफिया अतीक का भांजा पकड़ा गया