Prithvi Shaw को मिला इन दिग्गजों का समर्थन, बोले- वह एक असाधारण प्रतिभा हैं...

By Kusum | Dec 04, 2024

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ की चारों तरफ चर्चा हो रही है। शॉ मौजूदा समय में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनका फ्लॉप शो लगातार जारी है। उन्हें आईपीएल में भी कोई खरीददार नहीं मिला जिसका कारण उनकी फिटनेस और अनुशासनहीनता। टीमों ने उन्हें खरीदने से दूरी बनाई ऐसे में जब पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन पृथ्वी शॉ को मिल राह है और उन्हें हर कोई सलाह दे रहा है कि वे अच्छे से ट्रेनिंग करें और दमदार वापसी करें। इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन और शेन वॉटसन ने भी शॉ को सपोर्ट किया है। 


दरअसल, पहले केविन पीटरसन ने लिखा था कि, कुछ बेहतरीन खेल कहानियां कमबैक की स्टोरीज हैं। अगर पृथ्वी शॉ के आस-पास अच्छे लोग हैं जो उनकी दीर्घकालिक सफलता की परवाह करते हैं तो वे उसे बैठाएंगे। उसे सोशल मीडिया से दूर रहने और पूरी तरह से फिट होने के लिए ट्रेनिंग करने के लिए कहेंगे। ये उन्हें सही रास्ते पर वापस लाएगा। जहां वे पिछली सफलता को वापस पा सकते हैं। इन सी चीजों को त्यागने के लिए वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। इस पर शेन वॉटसन ने भी लिखा कि, मैं पूरी तरह से सहमत हूं केविन पीटरसन आपसे। पृथ्वी एक असाधारण प्रतिभा है और उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े हीरो में से एक बनने के लिए बस यही सब चाहिए। 


फिलहाल, पृथ्वी शॉ बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। यहां तक कि वे देश को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं और टेस्ट डेब्यू में शतक भी जड़ चुके हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनको ज्यादा मौके इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिले। वे 6 साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, लेकिन फॉर्म के कारण उनको ड्रॉप कर दिया गया। बाद में रिटेंशन में उनको रिटेन नहीं किया गया और ऑक्शन में दिल्ली और अन्य टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। 


प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल