By आरती पांडेय | Jul 27, 2021
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बीते दिनों अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी के ब्रह्मलीन होने के बाद षोडश भोज में शामिल होने और श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने से पहले सर्किट हाउस पँहुचे। सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टियां बरसाती मेंढक की तरह बाहर निकलते हैं और राजनीति करना शुरू करते हैं।
प्रदेश में किसानों और ब्राम्हणों को लेकर हो रही राजनीति को लेकर बताया कि ब्राह्मण और किसान बीजेपी के साथ ही है। विपक्षी पार्टीयो के नेताओ को मन्दिर जाने वाले बयान को लेकर बताया कि विपक्षी पार्टियां चुनाव को देखते हुए काशी में आकर मन्दिरो में दर्शन करते हुए और हर हर महादेव के नारे भी लगाते हुए दिखाई देंगे। उपमुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से तैयार है और बीजेपी प्रदेश भर में 325 से ज्यादा सीटो जीतेगी।