केरल: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के मकान में चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Dec 11, 2024

कोल्लम (केरल)।  केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के पारिवारिक घर में कथित तौर पर डकैती हुई है। चोरी कोल्लम के मदानाता स्थित एक घर में हुई। चोरों ने घर के बगल के शेड से पाइप और पुराने बर्तन चुरा लिये। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने चोरी की है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? राज्यसभा में हंगामे के बीच BJP का सवाल, कार्यवाही स्थगित

 

बंद घर के पास लगे ग्रिल शेड से सामान चोरी हो गया 

मंगलवार दोपहर को बाहरी दुनिया को चोरी की जानकारी हुई। बंद घर के पास लगे ग्रिल शेड से सामान चोरी हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Pandit Ravi Shankar Death Anniversary: पं. रविशंकर ने शास्त्रीय संगीत को दुनिया में दिलाई लोकप्रियता, जानिए रोचक बातें


पूरा  मामले के बारे में पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी कि केरल के कोल्लम जिले में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के घर पर हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इराविपुरम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोपी के घर के पास एक ‘शेड’ से पुरानी वस्तुओं की चोरी के मामले की जांच के तहत एक दिन पहले 18 और 20 आयुवर्ग के संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस के अनुसार यह कथित घटना हाल ही में उस समय हुई जब गोपी के परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?