सीरिया में आईएस के समर्थकों की मौत की पुष्टि का प्रयास कर रही है पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017

कन्नूर। केरल पुलिस सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच समर्थकों की मौत की खबरों की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। ये कन्नूर जिले के रहने वाले थे।कन्नूर के पुलिस उपाधीक्षक पीपी सदानंदन ने बताया, ‘‘हमें जिले के पांच लोगों के मौत के बारे में उनके परिजन से सूचना मिली है। हम उनकी मौत की खबरों की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इनमें से एक व्यक्ति मोहम्मद शाजील (25) की मौत के बारे में खबर विदेश से उसकी पत्नी ने उसके चाचा को दी। एक अन्य व्यक्ति रिशाद की पत्नी ने उसकी मौत की खबर अपनी मां को दी।’’ डीएसपी ने बताया, ‘‘इसी तरह, तीन अन्य व्यक्तियों शहनाद (25), शमीर (45) और उसके बड़े बेटे सलमान (20) की मौत के बारे में भी अलग-अलग जगहों से उनके रिश्तेदारों को पता चला है।’’

उनकी मौत के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘‘उनकी मौत 2014 और 2017 के बीच विभिन्न समयावधि में हुआ है।’’आतंकी संगठन के साथ कथित संबंधों को लेकर पांच लोगों की हाल ही में गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारी सदानंदन ने कहा, ‘‘हम अधिक पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में ले रहे हैं।’’

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी