मलयालम कवि एस रमेशन का निधन, केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2022

कोच्चि (केरल)। जाने-माने मलयालम कवि एस रमेशन का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। रमेशन के परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। केरल के सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और प्रगतिशील आंदोलन के प्रचारक रमेशन ने बृहस्पतिवार सुबह अपने आवास पर अंतिम श्वांस ली। वह 69 साल के थे। कोट्टायम जिले के वैकोम में 16 फरवरी 1952 को रमेशन का जन्म हुआ था। उन्होंने ‘‘शिधिला चित्रंगल’’, ‘‘एनिककारोदुम पकायिला’’, ‘‘कलुषिता कलम’’ जैसी चर्चित किताबें लिखी। रमेशन ने 1996-2001 के दौरान सांस्कृतिक मामलों के तत्कालीन मंत्री टी के रामकृष्णन के अधीन अतिरिक्त निजी सचिव के रूप में काम किया।

इसे भी पढ़ें: सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक लोहड़ी उत्सव

केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और आसन स्मृति कविता पुरस्कार समेत कई सम्मान से नवाजे गए रमेशन 2007 में अतिरिक्त विकास आयुक्त के रूप में सेवा से सेवानिवृत्त हुए। रमेशन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। कवि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि रमेशन के निधन से राज्य के प्रगतिशील, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र और विशेष रूप से ‘‘पुरोगमना कला साहित्य संघम’’ को गहरा नुकसान हुआ है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा