By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018
मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का पांचवां चरण 29 सितंबर को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में दो बार की चैम्पियन एटीके और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होगा। आईएसएल ने आज 2018-19 कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें 12 दौर होंगे और 59 मैच खेले जायेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार तीस सितंबर को पिछले सत्र की उप विजेता बेंगलुरू एफसी का सामना गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी से होगा आयोजकों ने कहा कि आगामी सत्र में तीन ब्रेक होंगे। दो ब्रेक फीफा विंडो (आठ से 16 अक्तूबर 2018/12 से 20 नवंबर 2018) और एक 17 दिसंबर 2018 से होगा जब भारतीय टीम के संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एएफसी एशियन कप से पहले राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर लगायेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के कार्यक्रम की घोषणा बाद में होगी।