केजरीवाल को अहंकार, बदजुबानी, महत्वाकांक्षा ले डूबीः भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार का कारण अरविंद केजरीवाल को बताते हुए कहा कि उनका अहंकार, बदजुबानी और राजनीतिक महत्वाकांक्षा उनकी पार्टी को भारी पड़ा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास जताया है और हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति एक बार फिर कामयाब हुई है।

पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अहंकारी हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह बदजुबानी करते हैं उसे दिल्ली की जनता ने पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की महत्वाकांक्षा इतनी ज्यादा है कि वह सोचते हैं कि शाम को मुख्यमंत्री बनूं और सुबह प्रधानमंत्री बन जाउं।

 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप