By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017
भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार का कारण अरविंद केजरीवाल को बताते हुए कहा कि उनका अहंकार, बदजुबानी और राजनीतिक महत्वाकांक्षा उनकी पार्टी को भारी पड़ा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास जताया है और हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति एक बार फिर कामयाब हुई है।
पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अहंकारी हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह बदजुबानी करते हैं उसे दिल्ली की जनता ने पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की महत्वाकांक्षा इतनी ज्यादा है कि वह सोचते हैं कि शाम को मुख्यमंत्री बनूं और सुबह प्रधानमंत्री बन जाउं।