केजरीवाल छह अक्टूबर को दूसरी जनता की अदालत रैली को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अपनी दूसरी जनता की अदालत रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि दिल्ली की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को भारी बहुमत से जिताकर “केजरीवाल को ईमानदारी का प्रमाणपत्र” देगी।

उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मॉडल टाउन में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा था कि उन्हें जनता की अदालत में जाने की जरूरत है।

उन्होंने आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद यह घोषणा की थी। ‘आप’ प्रमुख ने यह भी कहा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्लीवासियों से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मिलने के बाद वह मुख्यमंत्री पद पर लौट आएंगे।

केजरीवाल ने 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर अपनी पहली जनता की अदालत रैली को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति के बारे में पांच सवाल पूछे थे।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम