केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक जारी रहे प्रतिबंध

By अनुराग गुप्ता | Jan 07, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगाई जाए। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन की वजह से सब घबराए हुए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि राजधानी में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। ऐसे में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश के 41 गंतव्यों तक जल्द पहुंच सकती हैं कोरोना वैक्सीन की दो करोड़ खुराकें 

इसी बीच, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से उड़ानों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगाए जाने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटाकर उन्हें फिर से शुरू करने का फैसला किया है। ब्रिटेन में कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Passes Away| भारत के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा , RSS ने जताया शोक

Mirza Ghalib Birth Anniversary: शायरी और गजल के शिखर फनकार थे मिर्ज़ा गालिब

PM Narendra Modi ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना

Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन ने नए आर्थिक दौर को भी राह दिखाई