केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक जारी रहे प्रतिबंध

By अनुराग गुप्ता | Jan 07, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगाई जाए। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन की वजह से सब घबराए हुए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि राजधानी में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। ऐसे में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश के 41 गंतव्यों तक जल्द पहुंच सकती हैं कोरोना वैक्सीन की दो करोड़ खुराकें 

इसी बीच, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से उड़ानों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगाए जाने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटाकर उन्हें फिर से शुरू करने का फैसला किया है। ब्रिटेन में कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा