वोट डालने के बाद बोले केजरीवाल, देश को सही और अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे, सिंगापुर दौरे को लेकर कही ये बात

By अभिनय आकाश | Jul 18, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी अपना वोट डाला... मैं उम्मीद करता हूं कि देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने सिंगापुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे (वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से) क्यों रोका जा रहा। सिंगापुर सरकार ने मुझे दिल्ली मॉडल को लेकर स्वास्थ्य-स्कूलों में सेवाओं की वृद्धि के बारे में बताने के लिए बुलाया है। इससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के 'रेवड़ी कल्चर' वाले बयान पर छिड़ा सियासी घमासान, अखिलेश बोले- रेवड़ी शब्द असंसदीय तो नहीं?

इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सिंगापुर के अपने प्रस्तावित दौरे के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिलने में देरी से नाराज होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह पिछले एक महीने से अधिक समय से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से उनके सिंगापुर दौरे को अनुमति देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे वह वर्ल्ड सिटी समिट में हिस्सा लेकर अपने विचार जाहिर कर सकेंगे और देश का मान बढ़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति, केजरीवाल ने एहतियाती खुराक लेने की अपील की

बता दें कि सिंगापुर के उच्चायुक्त समाइन वॉन्ग ने जून में केजरीवाल को अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में आमंत्रित किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री से सम्मेलन के पहले दिन उसमें शामिल होने का आग्रह किया गया था। मोदी के नाम हिंदी में लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा, “बड़े दुख के साथ मुझे यह बताना पड़ रहा है कि मुझे सिंगापुर जाने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। मैंने लगभग पांच महीने पहले सात जून को सिंगापुर जाने की अनुमति मांगते हुए एक पत्र लिखा था, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला है। किसी राज्य के मुख्यमंत्री को इतने महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होने से रोकना सही नहीं है।” 


प्रमुख खबरें

भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल

बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की मुश्किलें बढ़ीं, भाई समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज

Red Sea Crisis : अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत से लाल सागर में हुई बड़ी चूक, हूतियों को समझकर अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया

संभल में अब मिली रानी की बावड़ी, राजस्व विभाग करा रहा खुदाई, 1857 से जुड़ रहे हैं तार