केजरीवाल ने मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने की मांग पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2019

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा की गई मानहानि की शिकायत के मामले में अपने खिलाफ जारी समन रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय पहुंचे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उच्च न्यायालय से विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के मामले में अपने खिलाफ जारी समन रद्द करने की गुहार लगाई। उच्च न्यायालय ने केजरीवाल और सिसोदिया की, मानहानि मामले में कार्रवाई रोकने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक मंदी के समय नागरिकता कानून में संशोधन करने की क्या जरूरत थी: केजरीवाल

बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता की आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 8 जुलाई को केजरीवाल और सिसोदिया को समन किया था। गुप्ता का आरोप था कि आप नेताओं ने उन पर केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल की। दावा किया कि आप के दोनों नेताओं के ट्वीट से उनकी छवि को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा। दोनों ने इसके लिए खेद तक नहीं जताया।