वोट के लिए नोट बयान पर उलटा आयोग पर बरसे केजरीवाल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

वोट के लिए नोट बयान पर उलटा आयोग पर बरसे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनके बयान पर रोक लगाकर आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे विरोधी दलों से धन लें और आम आदमी पार्टी को वोट डालें। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा। चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है- ‘धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए।’ चुनाव आयोग का संदेश है- ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दे।’’

 

केजरीवाल आप नेता आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। आशुतोष ने आरोप लगाया कि गोवा के कुंबरूजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर धन बांटा जा रहा है। केजरीवाल ने आप के एक कार्यकर्ता के ट्वीट को भी फिर से ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, ‘‘अगर हम सही हैं तो क्यों झुकें? जब अदालत ने अरविंद केजरीवाल के बयान को सही ठहराया है तो फिर चुनाव आयोग इसके खिलाफ क्यों है।’’

 

एक कार्यक्रम के इतर जब चुनाव आयुक्त ए.के. जोति से पूछा गया तो उन्होंने केजरीवाल के नवीनतम बयान पर प्रतिक्रिया जताने से इंकार कर दिया और कहा, ‘‘संबंधित व्यक्ति को भी बयान के बारे में सोचना चाहिए। हर किसी को नियम कायदे का पालन करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में कुछ लोग होंगे जो बोलेंगे। आप हर किसी को नहीं रोक सकते।’’ मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, ‘‘हम इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे।’’

 

जैदी को लिखे पत्र में सोमवार को केजरीवाल ने चुनाव आयोग से कहा था कि उनके बयान का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है और बयान को दोहराने के लिए उनके आदेश की समीक्षा करने की मांग की।

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया