केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेगा: कपिल मिश्रा

By अंकित सिंह | Feb 04, 2020

दिल्ली की 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सत्ता को लेकर मुख्य मुकाबला होता दिख रहा है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।

 

इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। कपिल मिश्रा ने कहा कि उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियो को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा हैं। कपिल मिश्रा इस बार मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। इससे पहले उन्होंने करावल नगर सीट से 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही