By योगेश कुमार गोयल | Feb 22, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 53.57 फीसदी मतों के साथ 62 सीटें ‘आप’ की झोली में डाल कर अरविंद केजरीवाल की अगले पांच वर्ष के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी पर मुहर लगा दी। 16 फरवरी को खचाखच भरे रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए जिस प्रकार उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहते हैं और दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए अब केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, उससे उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं और इरादे जाहिर करने का प्रयास किया है। केजरीवाल मंत्रिमंडल में उनकी पिछली सरकार वाले ही सभी छह मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल किए गए हैं। रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद केजरीवाल सरकार से लोगों की अपेक्षाएं काफी बढ़ी हैं और इसी के साथ उनके लिए चुनौतियां भी बहुत बढ़ गई हैं क्योंकि उन्हें अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पिछले पांच साल के अधूरे कार्यों को पूरा करना होगा और चुनाव के दौरान किए गए अपने तमाम वायदों और घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना होगा, जो इतना आसान नहीं है। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के किसी नेता को आमंत्रित न कर केजरीवाल ने संदेश देने की कोशिश की कि वे राजनीति नहीं बल्कि काम करने आए हैं और भले ही उन्होंने चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल करने और शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई लेकिन यह तय माना जा रहा है कि केन्द्र की ओर से इस कार्यकाल में भी उन्हें ज्यादा सहयोग मिलने की उम्मीद नहीं है।
अगर बात की जाए नए कार्यकाल में केजरीवाल सरकार की चुनौतियों की तो अनेक चुनौतियां उनके समक्ष मुंह बाये खड़ी हैं। केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान 10 चीजों की लिखित गारंटी देते हुए जनता से मुफ्त दी जा रही तमाम योजनाएं अगले कार्यकाल में भी जारी रखने तथा कुछ और नए वर्गों को भी कुछ मुफ्त योजनाओं का लाभ देने का वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने रह-रहकर प्रदूषण से कराहती दिल्ली में प्रदूषण कम करने का भी बड़ा वादा किया था। इन सभी वादों को मूर्त रूप देकर अमलीजामा पहनाना केजरीवाल सरकार की बड़ी अग्निपरीक्षा होगी। उनके समक्ष सबसे पहली और सबसे बड़ी चुनौती तो यही होगी कि वे बिजली, पानी, बस यात्रा, वाई-फाई सरीखी मुफ्त योजनाओं और मौहल्ला क्लीनिक, परिवहन व्यवस्था में सुधार, यातायात जाम से मुक्ति दिलाना, बसों में मार्शलों की तैनाती, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, अच्छी शिक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को नए कार्यकाल में किस प्रकार आगे बढ़ाते हैं और अपनी सरकार के खजाने को घाटे में लाए बगैर जनता को कैसे ये तमाम सुविधाएं देना जारी रखते हैं, साथ ही दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़ा निवेश करने के लिए धन कहां से जुटाते हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जिस प्रकार दिल्ली सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कोई नया कर लगाए बिना और करों में बढ़ोतरी किए बगैर इन लक्ष्यों को हासिल किया, उसे देखते हुए केजरीवाल सरकार के लिए यह कोई ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं होगी। दरअसल देश के करीब तीन फीसदी वित्तीय घाटे के मुकाबले कई मुफ्त योजनाओं के बावजूद दिल्ली का वित्तीय घाटा आधा फीसदी से भी कम बताया जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण यह माना गया है कि राजस्व संग्रह के मामले में दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकारों के मुकाबले केजरीवाल सरकार की स्थिति राष्ट्रीय स्तर के औसत से काफी बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को दबाव में नहीं लाया जा सकता, CAA विरोधी यह बात समझ नहीं पा रहे
केजरीवाल सरकार के समक्ष दूसरी बड़ी चुनौती है हर साल गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कर साफ-सुथरा शहर बनाने की। दिल्ली में अब पिछले कुछ वर्षों में प्रदूषण का इतना बुरा हाल देखा जाने लगा है कि वर्ष में कई बार प्रदूषण स्तर आपतकालीन स्थिति में पहुंच जाता है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे अन्य कारणों के अलावा दिल्ली के साथ लगते हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में जलती पराली से निकलने वाले धुएं का भी अहम योगदान माना जाता रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस गंभीर समस्या से निपटने और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए केजरीवाल क्या कदम उठाते हैं और इस दिशा में किस हद तक सफल होते हैं। दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना दिल्ली सरकार के लिए बेहद दुश्कर कार्य होगा। जिस प्रकार मौजूदा सरकार की वर्तमान नीतियों के चलते दिल्ली में झुग्गी-झोंपड़ियों और रेहड़ी-पटरियों की तादाद लगातार बढ़ रही है, ऐसे में दिल्ली कैसे साफ-सुथरी बनेगी और विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल करेगी, कह पाना बेहद मुश्किल है। जहां तक पराली जैसी समस्या के निदान की बात है तो पड़ोसी राज्यों के सहयोग के बगैर इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती और भाजपा शासित हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारें दिल्ली सरकार को हरसंभव सहयोग करेंगी, इसकी उम्मीद बेहद कम है। यमुना की सफाई भी बहुत बड़ा मुद्दा है क्योंकि केजरीवाल स्वयं विपक्षी दलों के आरोपों के जवाब में यह चुनौती दे चुके हैं कि आगामी पांच वर्षों में वे यमुना को इतना साफ कर देंगे कि उसमें डुबकी लगाई जा सकेगी लेकिन पड़ोसी राज्यों के सहयोग के बिना यह लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं होगा।
चुनाव से कुछ समय पहले दिल्ली में दूषित पेयजल को लेकर काफी राजनीतिक गर्मागर्मी देखी गई थी। जहां केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न रिपोर्टों के हवाले से दिल्ली में अधिकांश जगहों पर दूषित पेयजल की सप्लाई के दावे किए गए थे, वहीं दिल्ली सरकार ने इन दावों को गलत बताते हुए साफ पानी उपलब्ध कराने के दावे किए थे। अपने चुनावी घोषणापत्र में केजरीवाल ने हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रखने के साथ हर घर 24 घंटे शुद्ध पेयजल की सुविधा देने की बात कही थी। आने वाले समय में दिल्ली में स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए सरकार भले ही बड़े-बड़े जलशोधन संयंत्र लगाकर गंभीर प्रयास करती दिखे लेकिन दिल्ली की जनता को हर समय शुद्ध हवा और शुद्ध पानी निरन्तर मिले, इसके लिए जरूरी है कि पड़ोसी राज्यों का सहयोग दिल्ली सरकार को मिले। अब यह इस पर निर्भर करता है कि केजरीवाल विरोधी दल वाली इन सरकारों का सहयोग हासिल करने में कितने सफल होते हैं।
जनलोकपाल बनाने, भ्रष्टाचार रोकने और दिल्ली को ईमानदार सरकार देने का वादा इस कार्यकाल में केजरीवाल कब और कैसे पूरा करेंगे, इस पर भी सभी की नजरें केन्द्रित रहेंगी। दरअसल जनलोकपाल बिल पिछले काफी से केन्द्र सरकार के पास लंबित पड़ा है। जनलोकपाल के मुद्दे से ही दिल्ली की राजनीति में कदम रखने वाले केजरीवाल पर चुनाव के दौरान निरन्तर आरोप लगते रहे कि वे जनलोकपाल को भूल चुके हैं। हालांकि केजरीवाल कहते रहे कि पिछले चार वर्षों से केन्द्र सरकार ने जनलोकपाल को लंबित रखा है और इसे पास कराने के लिए वे संघर्ष जारी रखेंगे। ऐसे में उनके लिए किसी भी प्रकार दिल्ली में जनलोकपाल को लागू करना बड़ी चुनौती है। केजरीवाल की ईमानदार प्रशासन की मुहिम पर भी काले बादल मंडराते रहे हैं। पांच साल पहले दिल्ली में प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद केजरीवाल ने लोगों को भ्रष्टाचार से लड़ने के गुर समझाते हुए कहा था कि वे उनसे रिश्वत मांगने वालों की वीडियो बनाकर पोस्ट करें, जिन पर सरकार कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों को दंडित करेगी लेकिन पिछले काफी समय से कोई नहीं जानता कि लोगों द्वारा पोस्ट की गई ऐसी वीडियोज पर कितनी कार्रवाई हुई क्योंकि दिल्ली के सरकारी विभागों का हाल भ्रष्टाचार के मामले में आज भी संतोषजनक नहीं है। ऐसे में भ्रष्टाचार की जड़ पर प्रहार करते हुए अपनी सरकार की छवि ईमानदारी सरकार के रूप में गढ़ना केजरीवाल सरकार के लिए बेहद कठिन चुनौती है।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावों में थक-हार चुके नेताओं की बजाय युवाओं पर दाँव लगाये कांग्रेस
बहरहाल, तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुए केजरीवाल की जिम्मेदारियां, चुनौतियां और जनता के प्रति जवाबदेही पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है। इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने इस नए कार्यकाल में वे केन्द्र के साथ टकराव का रास्ता छोड़कर दिल्ली के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने का प्रयास करें। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि मुफ्त की योजनाओं का लाभ दिल्लीवासियों को निरन्तर प्रदान करते हुए अपनी सरकार के समक्ष आसन्न इन तमाम चुनौतियों से वे कैसे निपटेंगे और विकास के एजेंडे को जारी रखते हुए कैसे दिल्ली की चमक बढ़ाएंगे।
-योगेश कुमार गोयल
(लेखक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक हैं तथा तीन दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।)