पद्मावत विवाद पर बोले केजरीवाल, उपद्रवियों पर राज्य सरकारों ने नहीं की कार्रवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2018

नयी दिल्ली। फिल्म पद्मावत को लेकर हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऐसी घटनायें पहले से ही कमजोर देश की अर्थव्यवस्था के लिये अच्छी नहीं हैं। गुड़गांव में प्रदर्शनकारियों द्वारा स्कूल बस पर किये गये हमले की निंदा करते हुये केजरीवाल ने कहा, ‘ज्यादा व्यथित उन सरकारों की सहभागिता करती है’ जो कार्रवाई न कर ऐसी घटनाओं को होने देती हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा अगर सरकार और अदालतें यह सुनिश्चित नहीं कर सकतीं कि एक फिल्म ‘रिलीज होकर सुरक्षित तरीके से दिखाई जा सकती’ है तो देश में निवेश कैसे आयेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अगर सभी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और उच्चतम न्यायालय साथ मिलकर एक फिल्म की सुरक्षित रिलीज और प्रदर्शन नहीं कर सकते, तो हम यहां निवेश आने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति रोजगार सृजन के लिये खराब है जहां निवेश को हतोत्साहित किया जाता है।