CM केजरीवाल की केंद्र से अपील, हर हाल में कैंसिल हो 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

By अभिनय आकाश | Apr 13, 2021

देश के तमाम राज्यों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। लगातार तेजी से बढ़ते मामलकों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, कोविड-19 रोगियों के लिये प्लाज्मा दान करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।  केजरीवाल ने कहा कि अभी सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे  CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत