By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2019
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है और इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर तकरीबन 13 हजार कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में नवनियुक्त मार्शलों के एक एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज मैं आप सभी को यह सुनिश्चत करने की जिम्मेदारी सौंपना चाहता हूं कि हर सरकारी बस में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकें।’’ केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की बसों में मार्शलों की मौजूदा संख्या 3400 है। उन्होंने कहा, ‘‘कल भाईदूज के पावन पर्व पर बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर लगभग 13 हजार कर दी जाएगी। हम शहर में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि बसों में मार्शलों की संख्या में ऐसी बढ़ोत्तरी दुनिया के किसी भी शहर में नहीं की गई होगी।’’
इसे भी पढ़ें: जेएनयू देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अब भी लंबित
यह घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले की गई है। केजरीवाल ने कहा, ‘’‘दिल्ली एक बड़े परिवार जैसा है और इसका बड़ा बेटा होने के नाते मैं अपनी मांओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और डीटीसी बसों में यात्रा सुविधाजनक बनाने की जिम्मेदारी निभा रहा हूं।’’