Romance In Swimming Pool । बेडरूम से भर गया है मन तो स्विमिंग पूल में बिताएं रोमांटिक पल, लेकिन ध्यान में रखें ये बातें

By एकता | Jun 05, 2023

ज्यादातर लोगों की सेक्स लाइफ बेडरूम तक सिमित रहती है, जो एक समय के बाद बोरियत का कारण बन जाती है। बिस्तर पर रोमांस शुरू में बड़ा ही मजेदार लगता है। लेकिन एक बार इसकी आदत पड़ जाने के बाद यहीं चीज उबाऊ हो जाती है। एक चीज जो लोगों को समझने की जरूरत है कि सेक्स को बेडरूम तक सिमित रखकर लोग इसका भरपूर आनंद नहीं उठा सकते हैं। बेडरूम के अलावा लोग किचन, बाथरूम, सीढ़ियों और छत पर सेक्स का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप इससे भी रोमांचक जगह की तलाश कर रहे हैं तो स्विमिंग पूल में सेक्स ट्राई कर सकते हैं। स्विमिंग पूल सेक्स रोमांचक हो सकता है और आपको एक नया एहसास दे सकता है। हालाँकि, इस दौरान आपके रोमांटिक पलों के मजे खराब हो सकते हैं। कैसे? स्विमिंग पूल सेक्स बेशक आपके रोमांटिक पलों के मजे दोगुने कर सकता है। लेकिन इसे करने में खतरा भी उतना ही है। चलिए जानते हैं कि स्विमिंग पूल सेक्स के दौरान आपको क्या चीजें करनी चाहिए और क्या नहीं?


तैरना नहीं आता तो स्विमिंग पूल सेक्स भूल जाएं

स्विमिंग पूल में सेक्स करने के लिए सबसे जरुरी चीज ये है कि आपको तैरना आता हो। अगर आपको तैरना नहीं आता तो पूल में सेक्स करने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दीजिये।

 

इसे भी पढ़ें: Pleasure Points of Men । पुरुषों को इन जगहों पर छूने की न करें गलती, वरना बिस्तर पर आ जाएगी कयामत


प्राइवेट पूल का करें इस्तेमाल

सार्वजनिक पूल में सेक्स करना एक बड़ी गलती हो सकती है। इसलिए सेक्स के लिए सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट पूल का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक पूल सबसे ज्यादा गंदे होते हैं और इनमें सेक्स करने से आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा सार्वजनिक पूल में सेक्स करने से आपकी गोपनीयता को खतरा हो सकता है।


ट्राई करें मुश्किल पोजीशन

स्विमिंग पूल सेक्स की सबसे खास बात ये है कि यहाँ आप हर वो पोजीशन ट्राई कर सकते हैं, जो बिस्तर पर आपको मुश्किल लगती है। पूल में पार्टनर का वजन हल्का हो जाता है, इसलिए आप उन्हें जैसे चाहें घुमा सकते हैं और उठा सकते हैं। अब जब स्विमिंग पूल में पार्टनर को उठाना आसान है तो जितना ज्यादा सेक्स का लुफ्त उठा सकते हैं उठा लीजिये।

 

इसे भी पढ़ें: Dominating Positions । बिस्तर पर पार्टनर को करना चाहते हैं Dominate? इन पोजीशन को आजमाकर दोगुने करें मजे


ल्यूब्स का इस्तेमाल करना न भूलें

स्विमिंग पूल का पानी कई बार सेक्स के मजे ख़राब कर देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी वजाइना की प्राकर्तिक चिकनाई खत्म कर देता है और इसे ड्राई बना देता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं तो मजे की जगह आपको सजा मिल सकती है। इसलिए स्विमिंग पूल में सेक्स करने के दौरान लुब्रिकेंट का जरूर इस्तेमाल करें।

प्रमुख खबरें

ठाणे में अवैध रूप से रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

उनका काम नफरत फैलाना, राजनीतिक मकसद से आए हैं... राहुल गांधी के परभणी दौरे पर बोले फडणवीस

Jammu-Kashmir: NC सांसद ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, PDP का मिला साथ, जानें पूरा मामला

Astrology Tips: तुलसी के पास झाड़ू रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र