आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें डोनाल्ड ट्रंप- मैक्सिको

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

मैक्सिको सिटी। मैक्सको की वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि दोनों देशों के बीच अवैध आव्रजन और व्यापारिक रिश्तों को आपस में ना मिलाएं और उन्हें अलग-अलग रहने दें। गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा मैक्सिको में बनने वाली कारों पर शुल्क लगाने की धमकी दिए जाने के बाद यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको सीमा को बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: ट्रम्प

वित्त मंत्री ग्रासिलिया मार्केज कॉलिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैक्सिको की सरकार के लिए आव्रजन और व्यापार के मुद्दों को अलग-अलग रखना बहुत महत्वपूर्ण है।’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी

गौरतलब है कि ट्रंप ने धमकी दिया था कि अगर मैक्सिको से बिना दस्तावेज के प्रवासियों के आने और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को नहीं रोका गया तो वह देश से आयात होने वाली कारों पर शुल्क लगा देंगे।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस