NDA का हिस्सा बनना चाहते थे KCR, PM मोदी ने किया इनकार, निजामाबाद की रैली में हो गया BRS का प्लान एक्सपोज

By अभिनय आकाश | Oct 03, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक विशाल सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडिया अलायंस ने तीन दशकों तक महिला आरक्षण विधेयक को पारित होने से रोक दिया। घमंडिया गठबंधन ने इसमें देरी करने की साजिश रची। बिजली उत्पादन और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी द्वारा तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई। उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार ने राज्य के हजारों परिवारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है और उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: 'जितनी आबादी, उतना हक', जाति जनगणना के सहारे राहुल कमंडल के बरक्स मंडल को लाने की कर रहे कोशिश?

इसके साथ ही तेलंगाना रेल बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कई प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का अनावरण किया। इन परियोजनाओं में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन का उद्घाटन, साथ ही धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है। वहीं पीएम मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आकर केसीआर ने हमसे मुलाकात की थी। मैंने केसीआर को एनडीए में एंट्री के लिए मना किया। केसीआर ने हमसे कहा था कि केटीआर को आर्शीवाद दें। मैंने केसीआर से कहा कि क्या आप राजा-महाराज हो।  

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं