By अभिनय आकाश | Oct 03, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक विशाल सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडिया अलायंस ने तीन दशकों तक महिला आरक्षण विधेयक को पारित होने से रोक दिया। घमंडिया गठबंधन ने इसमें देरी करने की साजिश रची। बिजली उत्पादन और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी द्वारा तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई। उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार ने राज्य के हजारों परिवारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है और उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया है।
इसके साथ ही तेलंगाना रेल बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कई प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का अनावरण किया। इन परियोजनाओं में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन का उद्घाटन, साथ ही धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है। वहीं पीएम मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आकर केसीआर ने हमसे मुलाकात की थी। मैंने केसीआर को एनडीए में एंट्री के लिए मना किया। केसीआर ने हमसे कहा था कि केटीआर को आर्शीवाद दें। मैंने केसीआर से कहा कि क्या आप राजा-महाराज हो।