Maharashtra में 26 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे केसीआर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव 26 मार्च को महाराष्ट्र के कंदर लोहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित अन्य दलों के कई क्षेत्रीय नेताओं के बीआरएस में शामिल होने की संभावना है। पूर्व विधायक एवं राकांपा नेता शंकरन्ना धोंगे, एक अन्य पूर्व विधायक नागनाथ घीसेवाड़ और कई और नेताओं ने मंगलवार को हैदराबाद में राव से मुलाकात कर बीआरएस से जुड़ने की इच्छा कथित तौर पर जाहिर की थी।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: उधमपुर में सड़क हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

मंगलवार को बीआरएस की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, धोंगे सहित अन्य नेताओं ने राव के साथ बीआरएस की नीतियों और भविष्य की उसकी योजनाओं को लेकर चर्चा की। केसीआर के नाम से मशहूर राव ने इससे पहले फरवरी में महाराष्ट्र के नांदेड में एक जनसभा को संबोधित किया था। यह तेलंगाना के बाहर बीआरएस की पहली जनसभा थी।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए