नई पार्टी की शुरुआत करके राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने पर विचार कर रहे हैं केसीआर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2022

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव (केसीआर) नई पार्टी की शुरुआत करके राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने पर विचार कर रहे हैं, हालांकि इस विचार को अभीअंतिम रूप नहीं दिया गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ऐसी अटकलें हैं कि अक्टूबर में दशहरा उत्सव के अवसर पर योजना की घोषणा की जा सकती है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मोर्चों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नीत केंद्र सरकार की विफलताओं से लोग निराश हैं और एक नई पार्टी की जरूरत है और राव को देश और लोगों की जरूरतों के बारे में गहरी समझ है। 

 

इसे भी पढ़ें: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच पर चढ़कर शख्स ने जबरन छीना माइक


टीआरएस जिला इकाइयों के अध्यक्षों ने शुक्रवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार के कथित जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए राव से राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का आह्वान किया। टीआरएस विधायक और मंचेरियल जिला इकाई के अध्यक्ष बालका सुमन ने कहा, ‘‘हम, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, केसीआर से अपील करते हैं कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करना चाहिए और एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करनी चाहिए।’’ राज्य के कुछ मंत्रियों सहित टीआरएस के कई अन्य नेताओं ने भी राव के राष्ट्रीय राजनीति में आने के पक्ष में बात की है। टीआरएस ने इस साल अप्रैल में अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि पार्टी को देश के व्यापक हित के लिए राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए ‘सांप्रदायिक भावनाओं’ का दोहन कर रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर KCR का बड़ा ऐलान, गैर-भाजपाई सरकार बनने पर देशभर के किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली


राव ने नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और हेमंत सोरेन सहित कई गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों और ‘देश में गुणात्मक परिवर्तन’ लाने पर चर्चा की। इस साल जून में राव ने टीआरएस नेताओं के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने के विचार पर चर्चा की थी, हालांकि इस विचार पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था, तब टीआरएस के सूत्रों ने यह बात कही थी। उन्होंने दावा किया था कि नए संगठन के लिए ‘भारत राष्ट्रीय समिति’ (बीआरएस), ‘उज्ज्वल भारत पार्टी’ और नया भारत पार्टी’ जैसे कुछ नामों पर चर्चा हुई थी।

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया