By अनन्या मिश्रा | Sep 20, 2023
भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने सिर्फ 7 विधानसभा क्षेत्रों उम्मीदवारों के नाम में परिवर्तन किए हैं। ऐसे में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भी बीजेपी की रणनीति को अपनाया है। तेलंगाना में बीजेपी घुसपैठ की कोशिश कर रही है और एक खतरे के तौर पर भी देखी जा रही है।
भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने बीते सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 119 में 115 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। वहीं सीएम केसीआर गजवेल और कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
अधिकतर उम्मीदवारों को दोहराया
बता दें कि सीएम केसीआर ने सिर्फ 7 विधानसभा क्षेत्रों उम्मीदवारों के नाम में परिवर्तन किए हैं। सीएम ने कहा कि 16 अक्टूबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा। सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM के साथ उनकी पार्टी BRS की दोस्ती जारी रहेगी।
बीजेपी की राह पर केसीआर
पिछले सप्ताह बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लेकिन अभी तारीखों की घोषणा किया जाना बाकी है। बता दें कि यह पहली बार है कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य चुनावों की घोषणा करने से पहले ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भी बीजेपी की रणनीति को अपनाया है। तेलंगाना में बीजेपी घुसपैठ की कोशिश कर रही है और एक खतरे के तौर पर भी देखी जा रही है।
राजनैतिक स्थिति
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने 119 में से 88 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बीते सोमवार को केसीआर ने कहा कि इस बार के आगामी विधानसभा चुनावों में बीआरएस 95 और 105 सीटें जीतेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद केसीआर इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर फैसला ले सकते हैं। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस भी सदस्य है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं।