By अनुराग गुप्ता | Jul 04, 2022
अमरावती। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तकरीबन 5 साल पहले तक गजब का तालमेल था। पिछले राष्ट्रपति चुनाव में तो टीआरएस ने भाजपा नीति एनडीए का जमकर समर्थन किया था लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के चलते दोनों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई।
भाजपा की हैदराबाद में 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे, लेकिन केसीआर ने उनकी आगवानी नहीं की और एक बार फिर से प्रोटोकॉल तोड़ा। जिसको लेकर भाजपा उन पर हमलावर है।
KCR पर बरसे प्रधान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केसीआर को ये नहीं भूलना चाहिए कि वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस देश के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को 2 बार प्रधानमंत्री चुना है। अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए किसी भी मुख्यमंत्री को शिष्टाचार का पालन करना चाहिए।
इसी बीच धर्मेद्र प्रधान ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने व्यवहार का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। केसीआर संविधान का अनादर करते हैं, ये अफ़सोस की बात है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भाजपा ने पूरे हैदराबाद को झंडे, पोस्टर व बैनर से पाट दिया था। जिसके बाद टीआरएस भी हमलावर हो गई थी और उसने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शहर में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को निशाना बनाने वाले पोस्टर लगाए थे। जिसमें 'बाय, बाय मोदी', 'अब बस करो' और 'बहुत हो गया मोदी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।