By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2019
बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बचाने की खातिर जल्द ही कैबिनेट विस्तार या फेरबदल होने की संभावना से जुड़ी खबरों के बीच कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल बुधवार को शहर में पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ कई बैठकें करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात को यहां पहुंचे वेणुगोपाल मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं समन्वय समिति के प्रमुख सिद्दरमैया, उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव से मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: अगर पानी नहीं हुआ तो अपनाना होगा डिस्ट्रेस फॉर्मूला: कर्नाटक
लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा सत्ता में शामिल गठबंधन सहयोगियों जनता दल :जेडीएस: और कांग्रेस के बीच दरार की खबरों के बीच सत्ता पर कब्जे की फिराक में है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 105 विधायक हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी है। सत्ताधारी गठबंधन में कुल 117 विधायक हैं, जिनमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37, बसपा का एक और एक निर्दलीय विधायक है।
इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने की कर्नाटक विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग
भाजपा ने चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में हुए उप-चुनाव में जीत हासिल की जबकि कांग्रेस ने महज 1,601 वोटों से कुंडगोल सीट पर जीत दर्ज की और भाजपा दूसरे स्थान पर रही। सूत्रों ने बताया कि वेणुगोपाल गठबंधन सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे। वह शाम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं। पार्टी के दो विधायकों ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और अब भाजपा में शामिल हो चुके एस एम कृष्णा के आवास पर उनसे मुलाकात की।