By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2017
मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ फैंटेसी ड्रामा सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की जबरदस्त प्रशंसक हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह एचबीओ की इस श्रृंखला में काम करना पसंद करेंगी। कैटरीना ने अपने हाल के एक फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह आदिवासियों के परिधान जैसा दिखने वाला स्विमवेयर और चांदी के भारी पायजेब पहनी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लोकप्रिय टीवी श्रंखला में काम करने की ख्वाहिश भी जताई।
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, ‘‘क्या मुझे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम करने का मौका मिलेगा, प्लीज।’’ कैटरीना (34) इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर आयी और अब तक उन्होंने 117 पोस्ट की हैं। उनके 46 लाख फॉलोवर्स हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सातवें सीजन का केवल एक ही एपिसोड शेष रह गया है।